34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

बाइक से मंडा पूजा देखने डोड़मा जा रहे थे दोनों युवक

प्रतिनिधि, तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत तोरपा-खूंटी मुख्य मार्ग पर कोरला मोड़ के पास बुधवार की रात 11 बजे सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में अजीत तोपनो (22) व अनुज तोपनो (18) शामिल हैं. अजीत गेरेंडा बरटोली का तथा अनुज रिडूम गांव का रहनेवाला था. दोनों दोस्त थे. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात दोनों एक केटीएम बाइक से डोड़मा में मंडा पूजा देखने जा रहे थे. वहां छऊ नृत्य का आयोजन किया गया था. रास्ते में कोरला मोड़ के आगे काका ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े एक अज्ञात वाहन को उन्होंने धक्का मार दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया. अजीत की मौत अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही हो गयी थी. गंभीर रूप से घायल अनुज को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. परंतु रांची जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी. गुरुवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंपा दिया गया. दोनों युवकों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें