प्रतिनिधि, खूंटी.
जिले में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन की टीम सक्रिय हो गयी है. जिला प्रशासन के सहयोग से खनन विभाग की टीम ने दो दिनों में अभियान चलाया. मंगलवार को मुरहू के गनालोया में बालू के अवैध उठाव के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान बनई नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव करते हुए एक टर्बो ट्रक को खनन विभाग की टीम ने पकड़ा. वहीं टर्बो के चालक को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में खनन विभाग द्वारा मुरहू थाना में वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अभियान के दौरान जब नदी में खनन विभाग की टीम पहुंची तो बालू उठाव कर रहे वाहन भाग गये. कुछ ट्रैक्टर नदी से बालू का उठाव कर रहे थे. टीम को देखते ही चालक डल्ला को नदी में छोड़कर इंजन लेकर फरार हो गये. टीम उन ट्रैक्टर मालिकों की पहचान करने में भी जुटी है. इसके अलावा पांच हजार सीएफटी स्टॉक भी बरामद किया गया. मामले में जमीन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. अभियान में सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, खनन विभाग की टीम और मुरहू पुलिस उपस्थित थे.तोरपा के कुल्डा में हो रहा है बालू का उठाव
इधर तोरपा प्रखंड के कुल्डा गांव स्थित कारो नदी से भी बालू के अवैध उठाव होने की शिकायत मिली है. इस संबंध में बुधवार को खनन विभाग की टीम गांव पहुंची, तो वहां बालू का उठाव किये जाने का चिह्न मिला. जिसके बाद जिस पथ से बालू का उठाव कर परिवहन किया जा रहा था, उसमें ट्रेंच खोदकर मार्ग को अवरुद्ध किया गया है. खनन विभाग की टीम ने तीन जगहों में ट्रेंच बनाया है. इस अवसर पर सीओ पूजा सिन्हा और तोरपा थाना की पुलिस मौजूद थी.
दो हाइवा पर जुर्माना :
कर्रा के बिनगांव में परिवहन विभाग की टीम ने बालू लदे दो हाइवा को पकड़ा. हाइवा में बालू का चालान मौजूद था, लेकिन उसमें चालान से अधिक बालू लदा हुआ पाया गया. जिसके बाद दोनों हाइवा को खनन विभाग के हवाले कर दिया गया. अब इस संबंध में परिवहन विभाग और खनन विभाग द्वारा जुर्माना लगाया गया है.बालू के अवैध उठाव और परिवहन के खिलाफ चला अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

