10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीके कॉलेज बुंडू में चला राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत तिरंगा अभियान

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित हर घर तिरंगा अभियान का रविवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ.

बुंडू.पांच परगना किसान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित हर घर तिरंगा अभियान का रविवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ. इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन चित्रकला एवं स्लोगन लेखन की प्रतियोगिता हुई, जिसमें चित्रकला में जगमोहन कुमार ने प्रथम, पूजा कुमारी ने द्वितीय व लक्ष्मी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्लोगन लेखन में सुलेखा कुमारी ने प्रथम, भूमिता कुमारी ने द्वितीय व लक्ष्मी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अभियान के दूसरे दिन आयोजित भाषण प्रतियोगिता में दिव्या कुमारी ने प्रथम, खुशी कुमारी ने द्वितीय तथा संदीप कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. प्रतियोगिताओं में कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ तारकेश्वर कुमार, डाॅ आराधना तिवारी एप्रो. संगीता जायसवाल, डाॅ वासुदेव महतो, डाॅ जुगनू प्रसाद, डाॅ तरित सांगा, डाॅ सुरेश गुप्ता, डाॅ छटुराम, प्रो अरविंद साहू ने सक्रिय योगदान दिया. इस अवसर पर प्राचार्या डाॅ बिनीता कुमारी ने स्वयं उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया डाॅ आराधना तिवारी, सुलेखा कुमारी, बेगम हजरत, डाॅ रविकांत मेहता, कल्याण राॅय व धनसिंह महतो आदि शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel