16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकर संक्रांति को लेकर खूब बिके तिलकुट

मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिले के बाजार में मंगलवार को खूब रौनक रही.

खूंटी. मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिले के बाजार में मंगलवार को खूब रौनक रही. तिलकुट की खरीदारी के लिए दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. मकर संक्रांति को लेकर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों और बाजार में अस्थायी और स्थायी तिलकुट की दुकानें सजी है. हर ओर तिलकुट की मिट्टी खुशबू बिखरती रही. लोग पूरे दिन तिलकुट, दही-चूड़ा, गुड़ सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी करते रहे. मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट की काफी मांग देखी गयी. तिलकुट दुकानदार पंकज साहू ने बताया कि मकर संक्रांति को लेकर हर साल इस समय बिक्री बढ़ जाती है. इस बार ग्राहकों की संख्या अधिक है. उन्होंने कहा कि लोग शुद्धता और स्वाद को प्राथमिकता दे रहे हैं, इसलिए अच्छी क्वालिटी का तिलकुट ज्यादा बिक रहा है. बाजार में तिलकुट की कीमत 300 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति किलो तक है. लोग गया, बरही, चौपारण का प्रसिद्ध तिलकुट पसंद कर रहे हैं. प्रयाग साहू और दिनेश भुइंया ने बताया कि तिल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है और मकर संक्रांति पर इसका विशेष धार्मिक महत्व है. इसलिए लोग परिवार और रिश्तेदारों के लिए ज्यादा मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं. रामचंद्र साहू ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से खूंटी में तिलकुट का दुकान लगाते आ रहे हैं. इस बार बरही चौपारण से कुल सात लोग तिलकुट का दुकान पिछले एक दिसंबर से लगाये हैं. शहर की प्रमुख दुकानों पर तिलकुट के रेट लगभग एक समान रखे गये हैं. खोवा वाला तिलकुट 500 रुपये प्रति किलो में बिका. वहीं गुड़ वाला तिलकुट 360 रुपये प्रति किलो और चीनी वाला तिलकुट 300 से 340 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध रहा. तिल पापड़ी और तिल लड्डू दोनों की कीमत 400 रुपये प्रति किलो रही. काले तिल से बने लड्डू 500 रुपये प्रति किलो में बेचे गये. इसके अलावा गुड़-बादाम 300 रुपये प्रति किलो, जबकि चूड़ा 50 से 100 रुपये प्रति किलो की दर से दुकानों में मिला.

प्रमुख चौक-चौराहों और बाजारों में सजी अस्थायी व स्थायी तिलकुट दुकानें

बाजार में तिलकुट की कीमत 300 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति किलो तकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel