तोरपा. कोचा गांव में मंगलवार की रात तीन जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. उत्पात के क्रम में हाथियों ने धनमती देवी, जितन देवी और चिंता सिंह के घर को धंसा दिया. घर ध्वस्त हो जाने के कारण इनके समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी. जंगली हाथियों ने इस गांव में आधे दर्जन लोगों के खेतों में लगी सब्जी आदि की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. भुनेश्वर सिंह के पोली हाउस को जंगली हाथियों ने तोड़ दिया. इसके अलावा जीतन देवी, सुरेंद्र सिंह, जगरनाथ सिंह, दिवाकर बारला, तेजमोहन सिंह, वीरेंद्रवंति देवी आदि के खेत में लगी गेहूं, सब्जी आदि की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने बैठक कर जंगली हाथी से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग की. ग्रामीणों गांव में खराब ट्रांसफॉर्मर को जल्द बदलने की मांग भी की. ग्रामीणों ने कहा कि अंधेरा होने के कारण जंगली हाथियों का भय ज्यादा रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है