खूंटी. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक हुई. बैठक में वर्ल्ड लार्जेस्ट ग्रेन स्टोरेज इन कॉर्पाेरेटिव सेक्टर योजना के अंतर्गत खूंटी जिले में 2500 मीट्रिक टन (एमटी) क्षमता वाले कुल तीन आधुनिक अनाज गोदामों के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. बैठक में समिति द्वारा प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया. योजना के अनुसार प्रत्येक गोदाम न्यूनतम 1.25 एकड़ भूमि में बनाया जायेगा. बैठक में गोदाम निर्माण के लिए तकनीकी, प्रशासनिक और भूमि से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा कर प्रस्ताव विभाग को भेजने की प्रक्रिया पूरी की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निबंधक सहयोग समितियां सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

