खूंटी. राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण कनेक्टिविटी और परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का संचालन किया जा रहा है. योजना के अंतर्गत खूंटी जिले से होकर तीन बसों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें सरायकेला से दलभंगा से रांची भाया खूंटी और रांची से दलभंगा भाया खूंटी, अड़की से सरायकेला के कुचाई और कुचाई से अड़की, गुमला के कथकुंवारी से रांची भाया खूंटी और रांची से कथकुंवारी भाया खूंटी परिचालन हो रहा है. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत संचालित बसों में विद्यार्थी, महिलाएं और 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक तथा दिव्यांग निःशुल्क यात्रा कर सकते हैं. वहीं अन्य यात्रियों को रियायत दर पर टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से ग्रामीण परिवहन व्यवस्था को नयी दिशा मिल रही है. इस योजना से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बाजार तक ग्रामीणों की पहुंच आसान हुई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ने से आत्मनिर्भरता और आर्थिक प्रगति को भी बल मिल रहा है. आनेवाले दिनों में बसों की संख्या बढ़ायी जायेगी.
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से ग्रामीण परिवहन व्यवस्था को नयी दिशा मिल रही है : डीटीओB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

