20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदी पर प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया

बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय विद्यालय बुंडू में आयोजित हिंदी कैलीग्राफी और कविता वाचन प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

बुंडू. बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय विद्यालय बुंडू में आयोजित हिंदी कैलीग्राफी और कविता वाचन प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. समारोह में प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग है. कविता वाचन और कैलीग्राफी जैसी प्रतियोगिताएं न केवल आपकी रचनात्मकता को उभारती हैं, बल्कि हमारी भाषा और संस्कृति को जीवंत रखने में भी महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. कविता वाचन प्रतियोगिता में सुभाष उरांव ने प्रथम, अजय उरांव और किशोर पुरान ने द्वितीय तथा धनराज नाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. हिंदी कैलीग्राफी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रूपनाथ मुंडा ने प्रथम, निखिल उरांव ने द्वितीय, और इरिक्शन टाना भगत ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया. जूनियर वर्ग में ऋत्विक उरांव प्रथम, सुभाष उरांव द्वितीय, और आयुष महली तृतीय स्थान पर रहे. प्राचार्य ने कक्षा 10 के दो मेधावी छात्रों, अमृत भगत और सूरजदेव उरांव को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया. कार्यक्रम में छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता की सराहना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel