19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथियों के बाद अब बंदरों से परेशान हैं रनिया के ग्रामीण

रनिया प्रखंड के ग्रामीण जंगली जानवरों से परेशान हैं. जंगली हाथी के साथ-साथ बंदरों के झुंड प्रखंड क्षेत्र में आतंक मचा रहे हैं.

रनिया. रनिया प्रखंड के ग्रामीण जंगली जानवरों से परेशान हैं. जंगली हाथी के साथ-साथ बंदरों के झुंड प्रखंड क्षेत्र में आतंक मचा रहे हैं. रनिया के विभिन्न गांवों में बंदर खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. प्रखंड के तुबूकेल, जालंगा टोली, सरबो, सिमरटोली, डाहु, पूरनापानी सहित दर्जनों गांव में बंदरों का झुंड आतंक मचाये हुए है. सबसे अधिक जंगल के तराई में बसने वाले गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं. बंदरों से फसल की रखवाली करने के लिए ग्रामीणों को दिन-रात खेतों में पहरा देना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर वन विभाग और जिला प्रशासन ने उनकी सहायता समय पर नहीं की तो उन्हें पलायन करने के लिए मजबूर होना होगा. ग्रामीण दिलीप सिंह, मधुसूदन सिंह, असरोज सिंह, पुनेश्वर सिंह, प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि हमारा पूरा गांव बंदरों के आतंक से परेशान है. खेत में लगे मूंगफली, उड़द और बोदी तथा सब्जी की फसलों को बंदर बर्बाद कर रहे हैं. ग्रामीणों ने हाथियों के साथ-साथ बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel