सोनाहातू. प्रखंड के बारेंदा गांव में आरइओ विभाग द्वारा बारेंदा कैनल से सतीघाट तक सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. जिसकी लागत राशि एक करोड़ 18 लाख की है. जिसकी लंबाई ढ़ाई किमी की है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क का दो दिन पूर्व ही अलकतरा डाल कर निर्माण कराया गया था. दो दिन के बाद ही सड़क उखड़ गयी. सड़क निर्माण कार्य में अलकतरा की मात्रा नगण्य है और तो और मोटाई में आधा इंच से भी कम मात्रा में डाल कर निर्माण कार्य कराया गया है. संवेदक ने निर्माण कार्य में खानापूर्ति कर काम से निकलना चाहता है. सड़क निर्माण कार्य के संवेदक जेके इंटरप्राइजेज यानी जितेंद्र कुमार और अभय कुमार द्वारा बनाया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य जेई अरुण मरांडी और एई अजय राम की देखरेख से किया जा रहा है. इधर सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों की चिर परिचित मांग थी, बहुत दिनों के प्रयास के बाद सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली थी, जिसमें ग्रामीणों में उत्साह था. लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता एवं ठेकेदार की मनमानी से सड़क निर्माण घटिया किया जा रहा है. संवेदक और विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत से घटिया कार्य किया जा रहा है. सड़क दो दिन में उखड़ गया. वहीं सिल्ली टिकर पीडब्ल्यूडी सड़क से जीन्तुडीह होते हुए स्वर्णरेखा नदी तक जिसकी लागत राशि एक करोड़ की है. इस सड़क निर्माण कार्य के संवेदक अभय कुमार के द्वारा ही निर्माण कराया जा रहा है. इस सड़क निर्माण कार्य में भी भारी अनियमिता बरती गई है. ग्रामीणों ने चार दिन पूर्व में निर्माण कार्य में भारी विरोध जताया था. इस संबंध में बारेन्दा के ग्रामीण लक्ष्मीकांत गुप्ता का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य से महज तीन दिन बाद ही पूरी तरह उखड़ रहा है तो पांच साल कैसे टिकेगी.
बारेंदा वार्ड सदस्य तापस कर्मकार का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गयी है. संवेदक की मनमानी है. ग्रामीण सत्यनारायण सिंह मुंडा, विश्वनाथ महतो, ग्राम प्रधान दीनबंधु सिंह मुंडा, नरसिंह मुंडा, बीमारी महतो ने भारी विरोध जताया है. ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कहा कि सड़क निर्माण कार्य में सुधार नहीं होगा, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीणों ने इस संबंध में विधायक अमित कुमार महतो से शिकायत की है. सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गयी है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में संवेदक अभय कुमार ने कहा कि सड़क यदि उखड़ गया है, तो बना दिया जायेगा. विभाग के अभियंता से संपर्क करने पर फोन रिसीव नहीं किया गया.बारेंदा कैनल से सतीघाट तक सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

