27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य को नयी ऊंचाइयों पर ले जाना वाला हो बजट

झारखंड सरकार के बजट से जिले के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. शिक्षाविद, वकील, चिकित्सक, नौकरीपेशा, महिलाएं सहित आम लोग सरकार के बजट का इंतजार कर रहे हैं.

बजट पर परिचर्चा, खूंटी के लोगों ने दी अपनी राय

प्रतिनिधि, खूंटी

झारखंड सरकार के बजट से जिले के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. शिक्षाविद, वकील, चिकित्सक, नौकरीपेशा, महिलाएं सहित आम लोग सरकार के बजट का इंतजार कर रहे हैं. प्रभात खबर के साथ परिचर्चा करते हुए सभी ने कहा कि झारखंड सरकार की बजट राज्य को नयी ऊंचाइयों पर ले जाना वाला होना चाहिए. वहीं, खूंटी भगवान बिरसा मुंडा की धरती है. ऐसे में इस जिले के लिए अलग से प्रावधान करने की अपेक्षा जताया है.

केदार महतो :

सरकार ऐसी बजट बनाये जिससे सभी वर्ग और समुदाय का विकास हो. खासकर युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बजट बनाया जाना चाहिए. यही युवा आगे चलकर राज्य की दिशा और दशा तय करेंगे.

सकलदीप भगत :

बुनियादी शिक्षा के लिए सरकार को और ध्यान देना चाहिए. जब विद्यार्थियों की बुनियाद बेहतर होगी तो ही वह आगे चलकर अच्छा विद्यार्थी और नागरिक बन सकेंगे. राज्य के प्राइमरी और मध्य विद्यालयों के लिए और बेहतर व्यवस्था करनी चाहिए.

अर्पणा हंस :

महिलाओं के स्वरोजगार और उनकी उन्नति की दिशा में सरकार को ठोस कदम लेना चाहिए. वहीं बच्चियों के शिक्षा और उच्च शिक्षा की दिशा में सरकार को बजट में प्रावधान करना चाहिए.

प्रकाश टूटी :

युवाओं के लिए हर तरह से प्रयोग किया जाना चाहिए. युवाओं के शिक्षा, खेल और उनके रोजगार की दिशा में सरकार व्यवस्था करें. वहीं, राज्य के विकास के लिए बजट में ध्यान दे.

दुबराज सिंह मुंडा :

खूंटी जिला आदिवासी बहुल जिला है. भगवान बिरसा मुंडा की धरती है. यहां के विकास के लिए सरकार अलग से प्रावधान करें. शिक्षा, पर्यटन, व्यवसाय, रोजगार के लिए व्यापक इंतजाम करें.

अजय कुमार :

बजट में महंगाई कम करने को लेकर सरकार को प्रयास करना चाहिए. वहीं, नये रोजगार के अवसर तलाशे जाने चाहिए. किसान, युवा, महिलाओं के लिए बजट में प्रावधान करें.

देवा हस्सा :

खेल को लेकर राज्य में और अधिक काम करने की जरूरत है. खूंटी, रांची, सिमडेगा, गुमला सहित अन्य जिलों में सभी प्रकार के खेलों में काफी क्षमता है. सरकार खिलाड़ियों को उचित मौका देकर आगे लेकर जाये.

अनूप साहू :

गांव और शहर के विकास के लिए अलग-अलग प्रावधान किये जाये. राज्य के शहरी क्षेत्र को सुंदर और साफ बनाने के लिए सरकार प्रावधान करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें