सोनाहातू. बेटा-बहू के दुर्व्यवहार से तंग आकर प्रखंड क्षेत्र के भूसुडीह गांव की वृद्ध महिला राधिका देवी (70) ने सोमवार को नदी में कूद कर जान देने की कोशिश की. राधिका देवी सोमवार की सुबह स्वर्ण रेखा नदी में कूद गयी नदी उफान पर है, जहां वह गहरे पानी में डूबने लगी. लगभग एक किलोमीटर तक नदी में वह डूबती हुई बहती रही. इसी दौरान कुछ लोगों ने वृद्ध महिला को नदी में बहते देखा और काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया. वृद्ध महिला ने बतायी की भुसूडीह गांव की रहनेवाली है, जो अपने बेटा और बहू से अलग रहती है बेटा और बहू खाने के लिए नही देते हैं. घर में रोज-रोज की किच किच से तंग आकर जान देने के लिए नदी में कूद गयी थी. ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकालने के बाद वृद्ध महिला के परिवार वालों को बुला कर सौंप दिया. फोटो 1. वृद्ध महिला का फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

