खूंटी. तोरपा प्रखंड के लेटेंर गांव में शनिवार को सांसद कालीचरण मुंडा पहुंचे. उन्होंने गांव में आयोजित ग्राम सभा में शामिल होकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने सड़क की जर्जर स्थिति, पेयजल आपूर्ति और ग्रामीण विकास कार्यों में विलंब होने की समस्याओं को रखा. इसके बाद सांसद ने जर्जर सड़क का निरीक्षण किया. वहीं संबंधित अधिकारियों से बात कर दिशा-निर्देश दिये. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का निवारण शीघ्र किया जायेगा. मौके पर कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

