प्रतिनिधि, रनिया रनिया थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय मरचा परिसर में मंगलवार को अमर शहीद सीआरपीएफ जवान किरण तोपनो का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ 94 बटालियन के उप कमांडेंट संतोष कुमार सहित अन्य ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित सीआरपीएफ जवान किरण तोपनो 15 अप्रैल वर्ष 2000 को देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर के मादान में शहीद हो गये थे. शहीद की पत्नी और परिजनों को उप कमांडेंट ने सम्मानित किया. मौके पर उप कमांडेंट ने कहा कि शहीद किरण तोपनो साहस, पराक्रम, देशभक्ति और राष्ट्रीय हित के लिए सब कुछ न्योछावर कर देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गये. सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश के लिए शहादत देने वाले किरण तोपनो को सीआरपीएफ नमन करती है. देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त करने वाले जवानों को सीआरपीएफ सदैव लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए सम्मान देते आ रही है. मौके पर सीआरपीएफ 94 बटालियन के एसएम संजीव कुमार, मरचा पंचायत के मुखिया मोनिका तोपनो, उच्च विद्यालय मरचा की प्रधानाध्यापिका जीवंती तोपनो, हेलना होरो, रोशन तोपनो, स्नेहलता तोपनो, विश्वासी गुड़िया, समर्पण तोपनो, जिलानी डहंगा, नेलिन तोपनो, रीता गुड़िया, वीस गुड़िया, बसंती तोपनो, सरिता होरो, कृपा बारला, पादरी संतोष सुरीन, जुनुल कडुलना सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है