खूंटी. नक्सलियों द्वारा बुधवार को बुलाये गये बंद का जिले के कुछ हिस्सों में असर देखा गया है. अड़की प्रखंड बंद से प्रभावित रहा. दक्षिणी अड़की से चलने वाले छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. वहीं कोई भी दुकान नहीं खुली. खूंटी जाने वाले पथ में छिटपुट निजी वाहनों का ही परिचालन देखा गया. अड़की के बैंक सहित प्रखंड कार्यालय में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पूरे दिन पुलिस गश्त लगाती रही. इधर मुरहू में भी बंद का असर देखा गया. मुरहू में ज्यादातर दुकानें बंद रही. जिसके कारण दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. वाहनों का परिचालन भी कम हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

