नौ दिनों तक होगी भगवान शिव की आराधना
प्रतिनिधि, कर्राकर्रा प्रखंड की ऐतिहासिक लौंयकेल मंडा पूजा शुरू हो गयी है. इस मंडा पूजा में 45 भोक्ता शामिल हुए हैं. वह नौ दिनों तक उपवास में रहेंगे. इस दौरान अल्प फलाहारी भोजन कर भगवान शिव की भक्ति में लीन रहेंगे. मान्यता है कि जो भी भोक्ता सच्चे मन से भगवान शिव की निष्ठा पूर्वक पूजा-अर्चना को विधि-विधान के साथ पूरा करता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है. गुरुवार को गांव-गांव जाकर भगवान की पूजा-अर्चना पंडित पवन दास गोस्वामी श्रद्धालुओं के घर में जाकर विधि विधान के साथ करायी. वहीं, भोक्ताओं ने बेंत की छड़ी को लेकर भोले शिव महिमा हैं, जय जगन्नाथ का गुनगान के साथ नृत्य भी प्रस्तुत किया. भगवान की पूजा के बाद पाट भोक्ता सिर पर उठाता है और पाट भगवान पर पानी डाला जाता है, जो पानी नीचे गिरता है उससे बच्चे नहाते हैं और महिलाएं आंचल में लेकर शरीर पर छिड़कती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से शरीर का रोग खत्म हो जाता है. कार्यक्रम में फलिंद्र उरांव, पाट भोक्ता बिरसा उरांव, संदीप नायक सहित अन्य भोक्ता शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है