कर्रा. सरदुला गांव में बिजली ट्रांसफाॅर्मर जल गया है. ग्रामीण पिछले 15 दिनों से अंधेरे में रहने को विवश हैं. प्रतिदिनि शाम होते लोग दीया-बाती की जुगाड़ में लग जाते हैं. बिजली नहीं रहने से लगातार बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. लोगों को अपना मोबाइल और अन्य उपकरण जार्च करने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से सरदुला के लोगों के लिए परेशानी के अतिरिक्त कार्य बढ़ गया है. ज्ञात हो कि सरदुला गांव में करीब 80 परिवार निवास करते हैं. अत्यधिक लोडिंग के कारण बिजली ट्रांसफार्मर जल गया है. ग्रामीणों ने कई बार 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर चुके हैं लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. बमरजा पंचायत के मुखिया अनूप कुजूर ने बताया कि 10 दिन पहले बिजली विभाग को नये स्तर से ट्रांसफार्मर जल जाने का आवेदन दिया गया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. लोग हमें बिजली की समस्या को लेकर बार-बार कह रहे हैं. सरदुला गांव में 63 केबी का नया बिजली ट्रांसफार्मर लगाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है