खूंटी.
अड़की प्रखंड के सोसोकुटी के टोला हेसाहातू में गुरुवार को ग्रामीणों ने श्रमदान कर जर्जर सड़क की मरम्मत की. ग्रामीणों ने जर्जर सड़क में मिट्टी डालकर और गड्ढों को हटा कर चलने लायक बनाया. ग्रामीणों ने बताया कि खूंटी-तमाड़ पथ में सिंदरी से हेसाहातू तक लगभग एक किलोमीटर सड़क से ग्रामीण वर्षों से आवागमन कर रहे हैं. वर्तमान में यह सड़क कीचड़ से भर गया था. वहीं झाड़ियों से ढक गया था. जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही थी. इसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से की. लेकिन कोई पहल नहीं किया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं मरम्मत करने का फैसला लिया. श्रमदान करनेवालों में ग्राम प्रधान आसमान सिंह मुंडा, मुखिया चितरंजन सिंह मुंडा, दिनेश महतो, रामदयाल पातर, संतोष महतो, अमर सिंह मुंडा, शिवनारायण पातर, बुधराम मुंडा, प्रदीप पहान सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

