बुंडू. बुंडू नगर स्थित पुराने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में लगभग पांच करोड़ की लागत से नवनिर्मित आधुनिक अस्पताल भवन का उद्घाटन गुरुवार को विधायक विकास कुमार मुंडा ने किया. विधायक विकास कुमार मुंडा ने उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में कहा आधुनिक तरीका से अस्पताल का निर्माण और चिकित्सीय सुविधा होना सभी लोगों को चिकित्सा का लाभ मिलेगा. उन्होंने समारोह में उपस्थित सिविल सर्जन और अनुमंडलीय अस्पताल अधीक्षक को बुंडू में 24 घंटा दिन रात चिकित्सा सुविधा उपलब्ध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में स्वस्थ टीम तैनात रहने पर आवश्यक सुझाव दिया. विधायक विकास कुमार मुंडा ने आगे कहा कि सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य किया जा रहे हैं. मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार, प्रखंड प्रमुख रामकुमार बिंदिया, सांसद प्रतिनिधि मनोहर महतो, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, हर्षवर्धन शर्मा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के, प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर मुंडा, उमेश महतो, दिनेश जायसवाल, असद अंसारी, दिलीप स्वासी, मीठा पाल, अरविंद कुमार, मोनू जायसवाल, बसु सेठ, डॉ राणा सिंह, डॉक्टर अमरनाथ, अभिषेक प्रसाद, रंजीत महतो, आदि मौजूद थे. इसके पश्चात विधायक विकास कुमार मुंडा ने बुंडू के ताऊ गांव में 25 लाख की लागत से नवनिर्मित धूमकुड़िया भवन का उद्घाटन किया. मौके पर गिरीश मुंडा, प्रदीप मुंडा, दिलेश्वर उरांव, लखीसराय मुंडा, पवन मुंडा, प्रहलाद मुंडा आदि मौजूद थे.
पांच करोड़ की लागत से नवनिर्मित आधुनिक अस्पताल भवन का उद्घाटन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

