बुंडू. दुर्गा पूजा महापर्व को लेकर बुंडू नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. नगर और आसपास क्षेत्र सभी पूजा पंडाल सज-धज कर तैयार हो गये हैं. सोमवार को सभी पंडाल के पट खुल जायेंगे. आकर्षक भव्य लाइटिंग से पंडाल और प्रतिमा को सजाया गया है. पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के कलाकारों, शिल्पकारों के द्वारा पंडाल और प्रतिमा का निर्माण किया जा चुका है. पूरा नगर रंगीन लाइटिंग से जगमग हो गया है. विशाल क्लब बुंडू की ओर से बीचका टोली बुंडू से सोनाहातू राहे रोड आकर्षक लाइटिंग से सजाने का कार्य पूरा किया जा चुका है. बड़ा तालाब के समीप बजरंग दल दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से खड़कपुर के कलाकारों द्वारा चलंत प्रतिमा का दृश्य मां दुर्गा द्वारा महिषासुर को वध करते दिखाया जायेगा. कमेटी के अध्यक्ष बबलू कुंडू और अनूप जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष 10 लाख खर्च करने का बजट है. इसी तरह मिलन मंदिर सेवा संघ दुर्गा पूजा कमेटी में पश्चिम बंगाल पुरुलिया के शिल्पकार रामजीवन के नेतृत्व में आकर्षक प्रतिमा बनाया गया है. बिहार क्लब के सचिव दीपक जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष जगन्नाथ पुरी मंदिर का प्रारूप बनाया गया है, जिसमें 7 से 8 लाख से अधिक का खर्च हुआ है. कॉलेज रोड के श्री राम क्लब का पंडाल लगभग तैयार हो चुका है. कॉलेज रोड के बजरंग संघ के मीकू साहू और धनंजय महतो ने बताया कि यहां पर पंडाल के साथ चलंत प्रतिमा का दृश्य पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है. नगर के शिव शक्ति क्लब, श्याम सुंदर भूदेव समिति, जन कल्याण समिति, थाना रोड सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, किसान क्लब ताऊ बुंडू को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, महिला पुलिस बल की भी तैनाती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

