समाहरणालय में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक
खूंटी. समाहरणालय में बुधवार को एसडीओ दीपेश कुमारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की गयी. इस अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन व सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की गयी. एसडीओ ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान करने और वहां रंबल स्ट्रिप और साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. कहा कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलायें. हिट एंड रन जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. वहीं, पीड़ित परिवारों को निर्धारित समय पर मुआवजा प्रदान करें. एसडीओ ने झारखंड सरकार के गुड सेमेरिटन पॉलिसी के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद करने वाले व्यक्ति को योजना के तहत पुरस्कृत करें.वहीं, आम लोगों से भी सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. मौके पर डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सभी अंचल अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है