खूंटी. वीबी जीरामजी बिल के विरोध झारखंड मुक्ति मोर्चा खूंटी जिला समिति द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना की अध्यक्षता करते हुए झामुमो खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा कानून को वीबी जीरामजी बिल लाया है. यह कानून लोगों के हित में नहीं है. इस बिल के माध्यम से केंद्र लोगों का रोजगार छीनना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा को महात्मा गांधी के नाम से भी चिढ़ है. जिस महापुरुष ने देश को आजाद कराया, उससे भाजपा सरकार को एलर्जी हो गयी है. कहा कि मनरेगा में केंद्र और राज्य के बीच लागत साझा करने का अनुपात 90:10 था, जबकि वीबी जीरामजी बिल में यह अनुपात 60:40 कर दिया गया है, जिससे राज्यों पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा.
बिल से बेरोजगारी बढ़ेगी :
धरना में शामिल खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा की वीबी जीरामजी बिल लोगों के हित में नहीं है. यही मजदूरों के लिए काला कानून के बराबर है. इस बिल से लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा तथा बेरोजगारी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि यह बिल लाकर भाजपा ने मजदूर व गरीब विरोधी होने का परिचय दिया है.. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. धरना समाप्ति के बिल को रद्द करने संबंधी राष्ट्रपति के नाम प्रेषित मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. धरना-प्रदर्शन में जिला सचिव सुशील पाहन, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशांति कोनगाडी, शंकर सिंह मुंडा, तनवीर खान, जिप सदस्य बीरेन कंडुलना, अमरनाथ मुंडा, मकसूद अंसारी, भोलानाथ लाल, सनिका बोदरा, प्रदीप केसरी, मोजीर अंसारी, डिक्सन पूर्ति, नेली डहंगा, शिशिर तोपनो, असगरी खातुन, अर्चना नाग, मेरी हल्यानी कोनगाड़ी, बिमला डोडराय, राहुल केसरी, अर्जुन मुंडा, एजाजुल अंसारी, सुखराम सारुकद, मांगू होरो, महादेव मुंडा, कमलेश महतो, विमल पाहन, बेरगा मुंडा, कोषाध्यक्ष तनवीर खान, रुबेन तोपनो, गैब्रियल तोपनो, फिलिफ डहंगा, सुलेमान गुड़िया, रूबेन तोपनो, जेम्स आइंद, फिरोज खान, मुकेश सिंह, अल्पसंख्यक शमीम अंसारी, सलन ओड़ेया , कुवरसिंह मुंडरी, विनोद उरांव, लछवा लोहरा, विजय कुमार सोनी, सुकुमार लिंडा, मो. शमीम, कुणाल मांझी, राम होरो,सुबोध संगा, नितीश भेंगरा, तोरपा,सुनील कंडुलना, पीयूष गुड़िया, मो. तारीक अनवर,मुन्ना हेरेंज, जुस्तियान भेंगरा आदि शामिल थे.वीबी जीरामजी बिल के विरोध में झामुमो का प्रदर्शन
बिल लोगों के हित में नहीं : रामसूर्या मुंडा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

