खूंटी. जिले में अफीम के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. अभियान के तहत सोमवार को खूंटी के रिदडीह और सिंबुकेल में पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान एसडीपीओ वरुण रजक, सीओ एसपी आर्य, थाना प्रभारी मोहन कुमार और मुखिया फागु मुंडा ने ग्रामीणों को अफीम की खेती के दुष्परिणाम की जानकारी दी. वहीं, कानूनी प्रावधान के बारे में बताया. इसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं ही अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. इस दौरान पुलिस ने भी अफीम नष्ट करने में सहयोग किया.
अफीम निकालने के खिलाफ चलेगा अभियान
जिले में ज्यादातर स्थानों से अफीम की फसल से तरल अफीम निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पुलिस को भी इसकी जानकारी है. अब पुलिस अफीम की खेती को नष्ट करने के साथ-साथ अफीम निकालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसे लेकर एसपी अमन कुमार ने कहा कि कई जगहों से अफीम निकाले जाने की सूचना है. सूचना के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी. दो दिन पहले ही एक व्यक्ति को अफीम के साथ गिरफ्तार भी किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है