जिले में कई जगहों पर मनायी गयी डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती
खूंटी. भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक और भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को मनायी गयी. समाहरणालय स्थित सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, डीसीएलआर अरविंद कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों और कर्मियों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. डीडीसी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव न केवल भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी थे, बल्कि वह एक प्रखर अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता और समाज सुधारक भी थे. उन्होंने जीवनभर सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष किया और समता, स्वतंत्रता व बंधुत्व पर आधारित समाज की स्थापना के लिए कार्य किया. उनका संपूर्ण जीवन वंचित वर्गों को अधिकार दिलाने व समाज में न्यायसंगत व्यवस्था स्थापित करने के लिए समर्पित रहा. डीडीसी ने बाबा साहेब के योगदानों को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर का जीवन सामाजिक न्याय, समानता एवं लोकतंत्र के मूल्यों का प्रतीक है, जो आज भी प्रेरणा का स्रोत है. इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मी द्वारा बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया.कांग्रेस कमेटी ने मनायी बाबा साहेब की जयंती
सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्र की अध्यक्षता में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर जिला प्रभारी विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी के नेतृत्व में बाबा साहेब के चित्र में पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि देश की तरक्की संविधान से ही संभव है. उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का धन्यवाद किया कि हम ऐसे देश के नागरिक हैं जहां सर्वधर्म संपन्न है जहां सभी को अपने अपने विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता है. जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा कि अगर भारतीय संविधान का निर्माण नहीं होता तो भारत आज अस्त व्यस्त अवस्था में होता. यहां मुगलों एवं अंग्रेजों का शासन व्यवस्था चलती रहती. हम धन्यवादी है कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का कि देश लोकतंत्र व्यवस्था से चलायमान है. मौके पर प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, रामकृष्ण चौधरी, पांडेया मुंडा, नईमुदीन खां, विल्सन तोपनो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है