प्रतिनिधि, खूंटी.
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बालिका खूंटी के सभागार में शुक्रवार को मासिक गुरु गोष्ठी हुई. जिसमें डीएसइ अभय कुमार शील और बीडीओ ज्योति कुमारी ने विशेष रूप से अफीम की अवैध खेती को लेकर शिक्षकों को जागरूक किया. बीडीओ ने कहा कि स्कूल के आसपास अथवा गांव में अफीम की खेती होने पर उसकी सूचना सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर दें. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती करना गैर कानूनी है. वहीं इससे समाज पर खराब असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि शिक्षक भी अफीम की खेती रोकने में अपनी सहभागिता निभायें. बैठक में बीडीओ और डीएसइ ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. कहा कि सावित्री बाई फुले योजना के तहत लाभुक छात्राओं का ऑनलाइन एंट्री करें. मध्याह्न भोजन, पोशाक सहित अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करें. बीडीओ कहा कि स्कूल में पेयजल सहित अन्य समस्याओं की जानकारी दें. जिससे उनका समय पर समाधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि मुरहू के हस्सा में हुई घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सभी शिक्षकों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया. मौके पर विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

