कर्रा.
प्रखंड में शुक्रवार को टीबी से पीड़ित मरीजों को संवेदनशील करने तथा उनके पोषण सशक्तिकरण के उद्देश्य से उनके बीच पोषणयुक्त फूड बेस्ड बास्केट का वितरण किया गया. एसबीआइ-आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के सहयोग से अति वंचित इलाजरत टीबी मरीजों को बास्केट दिया गया. बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि कर्रा के सभी पंचायत को टीबीमुक्त पंचायत बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मुखिया और जनप्रतिनिधि टीबी के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग में सहयोग करेंगे तो जल्द ही हम टीबी मुक्त प्रखंड का लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. मौके पर एमओआइसी डॉ अनिता कुमारी, टीबी अभियान के एसटीएस सचिन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

