खूंटी. खूंटी टैंकर एसोसिएशन अध्यक्ष टीका खान के नेतृत्व में मंगलवार को एसोसिएशन की एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद कालीचरण मुंडा से मुलाकात की. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनसे कहा कि टैंकर एसोसिएशन के आंदोलन के दौरान सांसद का सहयोग उल्लेखनीय रहा. इसके लिए उन्होंने सांसद का आभार प्रकट किया. इसके बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्य सड़क पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा कचरा फेंके जाने का विरोध किया. एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वच्छता और यातायात व्यवस्था प्रभावित होने पर नाराजगी जतायी. वहीं संबंधित अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की. मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री संजय होरो, झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार तांती, सलाहकार एजाज अहमद, डेविड मिंस, असगर खान, गजेंद्र सिंह मुंडा, सुनील तिवारी, ताबीज अहमद, लियाकत, शाहरुख, सरफराज, वीरू गोप मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

