उलीडीह पंचायत भवन में झालसा की ओर से जागरुकता कार्यक्रम
प्रतिनिधि, तमाड़जस्टीस ऑन व्हील मोबाइल वैन के तहत तमाड़ के उलीडीह पंचायत भवन में शनिवार को जागरुकता कार्यक्रम किया गया. झालसा के निर्देश पर और जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के मार्गदर्शन में हुआ. इस अवसर पर एलएडीसी डिप्टी चीफ कविता कुमारी खाती, पीएलवी पूजा कुमारी, कुनाल महतो, प्रवीण कुमार मुंडा और राजा वर्मा उपस्थित थे. कार्यक्रम में कविता कुमारी खाती ने बच्चों से जुड़े कानूनों जैसे जेजे एक्ट और पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी. उन्होंने नशा उन्मूलन पर विशेष जोर देते हुए कहा, नशा न करें, क्योंकि इससे न केवल स्वास्थ्य बल्कि आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ता है. पीएलवी पूजा कुमारी ने बाल श्रम और बाल संरक्षण कानून पर प्रकाश डाला. उन्होंने दहेज प्रथा के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए संबंधित कानूनों की जानकारी दी. पीएलवी कुनाल महतो ने एमएसीटी एक्ट के तहत सड़क दुर्घटना मुआवजा प्रक्रिया को समझाया. प्रवीण कुमार मुंडा ने वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन की जानकारी साझा की. इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना और श्रम कार्ड से मिलने वाले लाभों पर चर्चा की गयी. सभी वक्ताओं ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी, आठ मार्च को आयोजित होगी. इसमें आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी वाद, वैवाहिक विवाद, श्रम से जुड़े वाद, ट्रैफिक चालान और भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों का मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

