10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार वर्षों से अधूरा पड़ा है तैमारा पीएचसी, संवेदक को अल्टीमेटम

अनुमंडल अंतर्गत तैमारा पंचायत में बन रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भवन चार वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है.

बुंडू. अनुमंडल अंतर्गत तैमारा पंचायत में बन रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भवन चार वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है. निर्माण कार्य की शुरुआत करीब पांच से छह वर्ष पहले हुई थी, लेकिन अब तक भवन का कार्य पूरा नहीं हो सका है. ग्रामीणों की शिकायत पर बुंडू के एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा ने अधूरे भवन का निरीक्षण किया. निर्माण की धीमी प्रगति देख कर वे नाराज दिखे. उन्होंने संवेदक को फटकार लगायी और स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबे समय से यह कार्य अधूरा पड़ा है, अब इसे जल्द से जल्द पूरा कर विभाग को हैंडओवर किया जाये. एसडीएम बेसरा ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के अधूरे रहने से ग्रामीणों को बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करने और निर्धारित समय सीमा में काम पूरा कराने के निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार पासवान, बुंडू प्रखंड प्रमुख राजकुमार बिंझिया और तैमारा पंचायत की मुखिया प्रियंका देवी मौजूद थीं. ग्रामीणों ने बताया कि पीएचसी के साथ डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बन रहे स्टाफ क्वार्टर का निर्माण भी अधूरा है. लोगों ने उम्मीद जताई है कि एसडीएम के हस्तक्षेप से अब काम में तेजी आयेगी.

डॉक्टर, नर्स सहित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बन रहे स्टाफ क्वार्टर का निर्माण भी अधूरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel