खूंटी.
बिरसा कॉलेज भूगोल के विभागध्यक्ष के नेतृत्व में बीए सेमेस्टर छह के विद्यार्थी रविवार को पूरी से शैक्षणिक भ्रमण कर लौटे. शैक्षणिक भ्रमण में 56 विद्यार्थी व दो शिक्षक शामिल थे. पांच दिवसीय भौगोलिक भौतिक सर्वेक्षण में विद्यार्थियों ने पूरी के समुद्र तटीय क्षेत्र का सर्वेक्षण किया. जिसमें शिक्षकों के निर्देशन में पूरी की स्थलाकृति, जलवायु, जल उपलब्धता, आर्थिक सामाजिक गतिविधियां, परिवहन तथा सांस्कृतिक स्थिति का अध्ययन किया. साथ ही विद्यार्थियों ने जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क का सूर्य मंदिर, भुवनेश्वर स्थित नंदन कानन पार्क का भ्रमण भी किया. भौतिक सर्वेक्षण के उपरांत विद्यार्थी रिपोर्ट तैयार करेंगे तथा सेमेस्टर छह की परीक्षा में इससे संबंधित 100 नंबर की परीक्षा देंगे. इस संदर्भ में कॉलेज के प्राचार्य डॉ चंद्रकिशोर भगत ने विद्यार्थियों को शुभकामना दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

