बुंडू. साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, बुंडू में दो दिवसीय झारखंड मॉडल यूनाइटेड नेशंस जेएचएमयूएन 2025 का शुभारंभ तीन नवंबर को किया गया. एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दीपक कुमार, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी, संस्था के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद राय, कोषाध्यक्ष पीयूष कुमार चेल, संदीप दत्ता, विनय साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. झारखंड मॉडल यूनाइटेड नेशंस के पहले दिन छात्रों ने वैश्विक मुद्दों पर सशक्त वाद-विवाद, कूटनीति और नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में विभिन्न समितियों, यूएनजीए, यूएनएससी, डब्ल्यूटीओ, लोकसभा, जेएलए, एआईपीपीएम और आईपीसी ने अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में संसद की समझ को विकसित करना था. इस कार्यक्रम में साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के अलावा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल व संत जोन्स, रांची के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का समापन चार नवंबर को किया जाएगा.
साउथ पॉइंट बुंडू में दो दिवसीय झारखंड मॉडल यूनाइटेड नेशंन का शुभारंभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

