बुंडू. बुंडू अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र में अफीम खेती को रोकने को लेकर प्रशासन सख्त है. प्रशासन की ओर से ग्राम प्रधान पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों के साथ पुलिस बैठक कर अफीम की खेती पर पूर्ण पाबंदी लगाने की अपील की गयी है. डीएसपी बुंडू ओमप्रकाश ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अफीम की खेती और कारोबार से जुड़े लोगों को कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि जमीन से जुड़े अपराध पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है. जमीन दलाल को चिह्नित कर पुलिस प्रशासन तंत्र कार्रवाई करने में जुटी हुई है. जमीन से जुड़े विवाद पर असली मालिक को न्याय दिलाने में पुलिस मदद करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध, तस्कर संबंधी अपराध पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. जनता से पुलिस के सहयोग करने की अपील करते हुए डीएसपी ओमप्रकाश ने कहा अनुमंडल क्षेत्र में शांति और सद्भावना के लिए पुलिस प्रशासन का मदद करें. अपराध योजना संबंधी कोई जानकारी मिलने पर गुप्त रूप से जानकारी दें. पुलिस हमेशा जनता के साथ रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

