12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी के निशानेबाजों ने हासिल किये 23 पदक, डीसी-एसपी ने दी बधाई

शूटिंग चौंपियनशिप में खूंटी राइफल शूटिंग क्लब निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

खूंटी. रांची के टिकैत उमरांव शूटिंग रेंज में आयोजित 15वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप और तीसरा इंटर स्कूल शूटिंग चौंपियनशिप में खूंटी राइफल शूटिंग क्लब निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों ने कुल 23 मैडल हासिल किये हैं. जिसमें राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में सात गोल्ड, चार सिल्वर और पांच ब्रोंज. वहीं तीसरा इंटर स्कूल चैंपियनशिप में सात गोल्ड मेडल हासिल किया. सभी पदकवीर निशानेबाजों ने सोमवार को खूंटी उपायुक्त आर रॉनिटा और एसपी मनीष टोप्पो से मुलाकात की. उपायुक्त ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और आगे भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर खूंटी राइफल शूटिंग क्लब के सचिव सह कोच अनुज कुमार ने खिलाड़ियों के पूर्व के उपलब्धियों को भी बताया. उपायुक्त ने खिलाड़ियों के लिए और भी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी उपस्थित थे.

इन्होंने हासिल किया पदक

रचित रंजन प्रसाद ने कुल छह मेडल हासिल किये. उसने एयर राइफल यूथ, एयर राइफल जूनियर और राइफल सीनियर तथा इंटर स्कूल सब यूथ में गोल्ड मेडल, टीम इवेंट स्टेट में ब्रोंज, टीम इवेंट इंटर स्कूल में गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं चिराग कुमार ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में ब्रोंज मेडल, एयर पिस्टल यूथ में इंडिविजुअल में सिल्वर, टीम में सिल्वर, सीनियर इंडिविजुअल में ब्रोंज, टीम में गोल्ड, इंटर स्कूल टीम में गोल्ड, रोशन होरो ने 50 मीटर फ्री पिस्टल में गोल्ड, 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल, हर्ष कुमार ने स्टेट टीम इवेंट में गोल्ड, एयर पिस्टल यूथ केटेगरी में सिल्वर, इंटर स्कूल में टीम गोल्ड मेडल. प्रवीण हेरेंज ने एयर राइफल टीम यूथ में ब्रोंज, इंटर स्कूल और राइफल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल, अनन्य शर्मा ने एयर पिस्तौल टीम इवेंट में सिल्वर, कृष्ण गुप्ता ने इंटर स्कूल में टीम इवेंट में गोल्ड मेडल, एलीशान बारला ने स्टेट टीम में ब्रॉन्ज मेडल, इंटर स्कूल चैंपियनशिप में टीम गोल्ड मेडल हासिल किया. खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर खूंटी राईफल शूटिंग क्लब की अध्यक्ष एसडीओ दीपेश कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी, सचिव अनुज कुमार सहित अन्य सदस्यों ने बधाई दी है. सचिव अनुज कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में चयनित शूटर आगामी चैंपियनशिप ईस्ट जोन बिहार और मावलंकर मध्य प्रदेश में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel