बूंडू. एसएफआइ रांची ने मानवाधिकार के हनन पर एक परिचर्चा रांची जिला की को कन्वेनर खुशबू के अध्यक्षता में आयोजित की. परिचर्चा में मुख्य रूप से साझा मंच के अमल आज़ाद ने मानव अधिकार हनन संबंधी परिचर्चा करते हुए अधिकार के लिए एकजुट होने का आवाहन किया. मीटिंग में एसएफआई के पूर्व केंद्रीय कमेटी सदस्य रंजीत मोदक ने स्टूडेंट के ज्वलंत समस्या को लेकर आंदोलन चलाने की अपील की. रविवार को बुंडू में हुई बैठक में रांची जिला अंतर्गत रांची वीमेंस कॉलेज और पीपीके कॉलेज बुंडू में दो अलग अलग एसएफआई यूनिट बनायी गयी. जिसमें विमेंस कॉलेज से अंकिता को कन्वेनर और सोनाली को को कन्वेनर बनाया गया. वही पीपीके कॉलेज बुंडू से रीता को कन्वेनर और मानती को को कन्वेनर चयन किया गया. कार्यक्रम में दीया अमन, सोनाली, अंकिता, मानती, आयन, रीता, खुशबू आदि अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

