कर्रा.
कर्रा प्रखंड के सुप्रसिद्ध सोनमेर मेला से लौटने के क्रम में बुधवार की शाम कई सड़क दुघर्टनाएं हुईं. जिसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये. पहली दुर्घटना लौयंकेल गांव में घटी. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. दूसरी दुर्घटना उड़िकेल कालामुझिया के पास हुई. जिसमें चार लोग घायल हो गये. कसिरा गांव में तीसरे हादसे में चुटिया टोली तिलमी के दो लोग घायल हो गये. चौथे हादसे में कोसांबी स्थित जंगल के पास हुई. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. वहीं पांचवीं दुर्घटना में चेरवादाग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सुविधा अनुसार सीएचसी कर्रा और सदर अस्पताल खूंटी इलाज के लिए पहुंचाया गया. कई घायलों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया. जानकारी के अनुसार सभी को हल्की-फुल्की चोटें आयी थी. किसी की स्थिति गंभीर नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

