खूंटी. कर्नाटक के बेंगलुरु में आठ नवंबर से आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय पारा व्हीलचेयर हॉकी चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम का चयन किया गया है. जिसमें कप्तान पवन लकड़ा, सनोज महतो, मुकेश कुमार, राजेश मेहता, चंदन लोहरा, सुनील नायक, प्रसन आइंद, श्याम बिहारी राम, संदीप साहू, भोला लकड़ा, बिपिन प्रजापति शामिल हैं. जिसमें सुनील नायक खूंटी से हैं. पारा हॉकी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव सरिता सिंह ने कहा है कि झारखंड के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उनकी मदद के लिए सरकार को आगे आने की आवश्यकता है. पतरस तिर्की ने कहा कि झारखंड के इन खिलाड़ियों का आर्थिक रूप से सहयोग बहुत जरूरी है. चयनित खिलाड़ी पांच नवंबर को रवाना होंगे. चयनित खिलाड़ियों को मुकेश कंचन, सरिता सिन्हा, राहुल मेहता, पतरस तिर्की सहित अन्य बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

