सोनाहातू.
बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाये रखने को लेकर प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है. इसी क्रम में बुंडू के एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा ने गुरुवार को सोनाहातू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी, दवाओं के स्टॉक, चिकित्सकों और कर्मियों की उपस्थिति सहित ओपीडी व्यवस्था की बारीकी से जांच की. एसडीएम ने एक-एक रजिस्टर का अवलोकन किया और ड्यूटी पर लापरवाही नहीं बरतने की कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र आमजन से सीधे जुड़ा हुआ है, इसलिए यहां किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया गया. एसडीएम ने अस्पताल परिसर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखने का निर्देश दिया. एसडीएम ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी, परंतु किसी भी स्थिति में लापरवाही की गुंजाइश नहीं छोड़ी जायेगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन समय-समय पर इस तरह के निरीक्षण जारी रखेगा, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में कोई कमी न रहे.एसडीएम ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

