खूंटी. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी द्वारा रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिस्सा लिया. सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने छात्रों को कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. इसके पश्चात खेल शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह के निर्देशन में सभी छात्रों तथा शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दौड़ में भाग लिया. दौड़ की शुरुआत विद्यालय से हुई. जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक से होकर भगत सिंह चौक तक पहुंची. वहीं डाक बंगला रोड होते हुए पुनः विद्यालय लौटकर समाप्त हुई. इस दौरान छात्रों ने लोगों को स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया. प्राचार्य मनोजेष्वर कुमार ने कहा कि दौड़ का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था. छात्र तथा छात्राओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया. जिसमें बालक वर्ग में हर्ष कुमार, प्रेम हेंब्रम और आगमन बगरेला प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे. वहीं बालिका वर्ग में रवीना कच्छप, अनुष्का वर्मा तथा रीतिका इंदीवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. खुशी कुमारी, संतोषी कुमारी तथा नूपुर सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं. वहीं आरिका सिंह, व्याख्या भारती तथा फातिमा खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं को प्राचार्य ने मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

