तोरपा.
अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विधायक सुदीप गुड़िया से मिला. उनके साथ समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. विधाायक को समाज की ओर से एक ज्ञापन दिया गया. जिसमें रौतिया जाति की जमीन को सीएनटी एक्ट की सूची में शामिल करने की मांग की गयी है. प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने विधायक को बताया कि रौतिया समुदाय की जमीन सीएनटी एक्ट में शामिल नहीं होने के कारण बाहरी लोग जमीन हड़प रहे हैं. उन्होंने कहा कि जमीन संरक्षण से समुदाय का सामाजिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा. उन्होंने रौतिया जाति को मिलनेवाली शिक्षा, स्वास्थ्य, कानूनी सहायता और कल्याण संबंधी सुविधाओं को तत्काल लागू करने की मांग की. उन्होंने रौतिया जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल किये जाने की मांग की. विधायक से मिलनेवालों में रामलखन सिंह, प्रदेश सचिव सालिकग्राम सिंह, विश्वनाथ सिंह, कलेश्वर सिंह, किशुन सिंह, देवपाल साय, श्याम सुंदर, कर्मपाल सिंह, पुस्तोतम सिंह, जयकुमार सिंह, धर्मवीर सिंह, रोहित सिंह रामधनी सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

