10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने श्रमदान कर पेलोल पुल के अस्थायी डायवर्सन की मरम्मत की

डायवर्सन नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को श्रमदान कर अस्थायी क्षतिग्रस्त डायवर्सन की मरम्मत की.

खूंटी. खूंटी-तोरपा पथ में बनई नदी पर स्थित पेलोल पुल के क्षतिग्रस्त हुए ढाई महीने से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी डायवर्सन नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को श्रमदान कर अस्थायी क्षतिग्रस्त डायवर्सन की मरम्मत की. श्रमदान के लिए सोमवार की सुबह आसपास के गांव के दर्जनों लोग नदी के पास एकत्र हुए. ग्रामीणों ने सबसे पहले पत्थरों को अस्थायी डायवर्सन में भरा. इसके बाद बोरियों में बालू और मिट्टी भर कर डायवर्सन को चलने लायक बनाया. अब आसानी से लोग पैदल और दो पहिया वाहन से इस डायवर्सन से नदी पार कर सकते हैं. डायवर्सन की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने एक-दूसरे के साथ टीम वर्क किया. इस अभियान में झामुमो के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए. श्रमदान में उन्होंने भी अपना योगदान दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि ढाई महीने से हम परेशानी झेल रहे हैं. स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. हमने स्वयं डायवर्सन की मरम्मत करने का निर्णय लिया है. हम खुद ही डायवर्सन बना लेंगे. सरकार अब सीधे पुल का ही निर्माण कर दे. डायवर्सन मरम्मत में मुख्य रूप से शिवशंकर तिड़ू, लक्ष्मण महतो, राम महतो, जकरियस तिड़ू, दुर्गा स्वांसी, जगन्नाथ मुंडा, राजेश बोदरा, विशाल कंडुलना, बिरसा तिड़ू, मोहित तिड़ू, अभिषेक तिड़ू, मुकेश महतो, बंटी सिंह, संतोष सिंह सहित पेलोल, अंगराबारी, कुंजला सहित आसपास के ग्रामीण शामिल थे. वहीं झामुमो के मगन मंजीत तिड़ू, नंदराम मुंडा, महेंद्र सिंह मुंडा, सोमा तिड़ू, विजय संगा, जॉनसन होरो, चार्ल्स पहान, विक्की श्रीवास्तव, रेला भेंगरा, बबलु नाग, सहाय टूटी, गोवर्द्धन महतो आदि शामिल रहे.

डायवर्सन नहीं बनने से हो रही थी परेशानी

पेलोल पुल के क्षतिग्रस्त होने बाद भी अब तक पुल के समीप डायवर्सन नहीं बन सका. जबकि जानकारी के लिए डायवर्सन निर्माण की सारी सरकारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लगभग एक करोड़ 80 रुपये की लागत से टेंडर हो चुका है. डायवर्सन निर्माण के लिए तब शिलान्यास भी किया गया था. इसके बाद भी अब तक डायवर्सन का निर्माण शुरू नहीं हो सका है. एक अस्थायी डायवर्सन बना भी था, तो वह भी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गया था. डायवर्सन नहीं बनाये जाने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी. जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने स्वयं ही अस्थायी डायवर्सन की मरम्मत करने का निर्णय लिया.

स्लग ::: डायवर्सन निर्माण को लेकर शिलान्यास के बाद भी प्रशासन उदासीन

ढाई महीना पहले पेलोल पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद 1.80 करोड़ की लागत से बनना है डायवर्सन

तत्काल राहत के लिए बनाया गया अस्थायी डायवर्सन भी बारिश में ढह गयाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel