खूंटी. श्रीश्री मां दुर्गा पूजा समिति अलबर्ट एक्का क्लब तोरपा रोड में भव्य रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए समिति का पुनर्गठन किया गया है. जिसमें संरक्षक मंत्री रामा महतो, मंगल मिश्र, धनंजय कुमार, अमित साहू, अध्यक्ष रवि पांडेय, उपाध्यक्ष अंकु मिश्र, कुंदन पांडेय, तुषार मिश्र, विनय कुमार, सचिव रामानंद मिश्र, मगन मंजित तिड़ू, कोषाध्यक्ष नीरज मिश्र, उप कोषाध्यक्ष अर्पण मिश्र, पूजा प्रभारी बबलू सिंह, अर्पित मिश्र, संगठन मंत्री विवेक सिंह, नीलेष पांडेय, विनीत सिंह, हर्ष कुमार, पंडाल प्रभारी अशोक मिश्र, विल्लु ठाकुर, प्रचार प्रभारी सुमित मिश्र, इमानुएल गुड़िया शामिल हैं. वहीं सदस्य में अरुण महतो, अभिजीत मिश्र, नागेश्वर ठाकुर, पुरुषोत्तम सिंह, मदन कुमार, अंकुर सिंह, सन्नी पांडेय, मयंक, करण, अमित मिश्र, दिलीप ठाकुर, चंदन भगत, जीतु पांडेय, सदानंद मिश्र, सुमंतो दत्ता, रविंद्र ठाकुर, सुमित महतो, सहिंद्र महतो, करण कुमार गुप्ता, अभिजीत साहू, उमाकांत ठाकुर, सिद्धार्थ कुमार, आर्या मिश्र, सुरेष मुंडा, अनिमेष आदि शामिल हैं. समिति के मंगल मिश्र ने बताया कि श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति अलबर्ट एक्क क्लब में 1981 से दुर्गा पूजा होती आ रही है. इस वर्ष भी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी और आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

