घटनास्थल से पानी की बोतल, डिस्पोजल गिलास, नाश्ता का बचा भाग, शराब की टूटी बोतल, टूटी हाथ घड़ी मिली
प्रतिनिधि, कर्राकर्रा-धुर्वा मुख्य सड़क मार्ग में छाता नदी के समीप सोमवार को पुलिस ने एक शव बरामद किया. मृतक की पहचान रातू थाना क्षेत्र के सुंडील निवासी 32 वर्षीय संदीप टोप्पो के रूप में की गयी. उसकी हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर की गयी. सोमवार की रात कर्रा पुलिस गश्त में थी. इसी क्रम में छाता नदी के समीप सड़क पर एक सफेद रंग की कार (जेएच01सीबी-8297) खड़ी मिली. पुलिस रूककर देखी तो व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर्रा थाना ले आयी. वहीं, वाहन में मिले दस्तावेज के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस को घटनास्थल से पानी की बोतल, डिस्पोजल गिलास, नाश्ता का बचा हुआ अंश, शराब की टूटी बोतल, टूटी हुई हाथ घड़ी आदि मिली है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जांच में संदीप टोप्पो की पत्नी खुशबू तिर्की ने बताया कि वह अपने पति के साथ कार में अपनी सास को छोड़ने कोनबीर के तेतरा गांव गये थे.
लौटने के क्रम में कर्रा-धुर्वा पथ में छाता नदी के समीप अपराधियों ने पानी मांगने के बहाने गाड़ी रोकी. इसके बाद संदीप को कार से निकालकर सड़क किनारे ले गये. वहीं, पत्नी को बेहोश कर ओरमांझी ले जाकर छोड़ दिया. वहां से पत्नी किसी से लिफ्ट लेकर सुंडील गांव पहुंची. मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. एसपी अमन कुमार ने कहा कि अब तक ठोस रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

