खूंटी. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को अड़की प्रखंड परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने स्लोगन और नारों से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 15 सितंबर को प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय में बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलायी जायेगी. अभियान का उद्देश्य बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाना है. जिससे वे कृमि से मुक्त रह सकें. रैली में बीपीएम राजेश कुमार, महिला पर्यवेक्षक वंदना डुंगडुंग, दिव्या सिंह, पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीडर शमशाद आलम, शिवशंकर उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

