प्रतिनिधि, खूंटी.
उपायुक्त आर. रॉनिटा ने गुरुवार को बैठक कर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना और गव्य विकास योजनाओं की समीक्षा की. जिसमें उन्होंने योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. सभी बीडीओ से वर्ष 2024-25 के अंतर्गत किये गये कार्य, लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त उपलब्धि तथा लाभुकों के चयन की स्थिति की जानकारी ली. वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप सभी योग्य लाभुकों का चयन पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन और लाभुकों को समय पर सहायता प्रदान करें. बैठक के अंत में उपायुक्त ने अधिकारियों को योजनाओं की अद्यतन स्थिति नियमित रूप से उपलब्ध कराने को कहा. वहीं जिन प्रखंडों में कार्य प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है, वहां विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी बीडीओ और अन्य उपस्थित थे.उपायुक्त ने पशुधन विकास योजना और गव्य विकास योजनाओं का समीक्षा कीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

