खूंटी. स्थानीय करम अखाड़ा खूंटी में रविवार को आदिवासी समन्वय समिति और समस्त सामाजिक संगठनों की संयुक्त बैठक अध्यक्ष चंद्र प्रभात मुंडा की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 14 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रतिकार आक्रोश रैली को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा, लोगों के आवागमन और रैली के दरमियान प्रशासन को सहयोग करने तथा विधि व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर रणनीति तैयार की गयी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों के आने का एक अनुमानित संख्या और उनका विधि व्यवस्था के बारे में समीक्षा की गयी. इस दौरान लोगों ने संवैधानिक हक अधिकार जल, जंगल, जमीन को बचाने तथा कुड़मी समुदाय के आदिवासी (एसटी) बनने पर मूल आदिवासी समुदाय को होनेवाले संभावित नुकसान के मद्देनजर 14 अक्टूबर 2025 को खूंटी के कचहरी मैदान में ऐतिहासिक महाजुटान की बात कही. महाजुटान को लेकर आयोजन समिति के द्वारा 300 लड़के-लड़कियों को वॉलंटियर प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया. वाहनों के आने वाले सहभागियों के लिए अलग-अलग रूट के हिसाब से गाड़ी पार्किंग की जगह सुनिश्चित की गयी. बैठक में सुरजू हस्सा, मंगल सिंह मुंडा, पड़ाह राजा सोमा मुंडा, हेमंत तोपनो, जॉनसन होरो, विजय संगा, रीड़ा लोहरा, सोमा मुंडा, बिरतुस ओड़ेया, मरसल बरला, कुंवारी होरो, मोदेस्ता तोपनो, भीमसेन कैथा, मिलू भेंगरा, अमन तोपनो, चार्ल्स पाहन, मथुरा कंडीर, बासिंह मुंडा, अमृता मुंडा, सागी टुटी, सुनीता गुड़िया, जयंती होरो, चोंगे भेंगरा, डेविड हमसोय, जैक जॉन हमसोय सहित अन्य उपस्थित थे.
कचहरी मैदान में होगा ऐतिहासिक महाजुटानB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

