15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफीम की खेती के खिलाफ जिलेभर में चलाया गया प्री-कल्टीवेशन ड्राइव

खूंटी जिले में जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा प्री-कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है.

खूंटी. जिले में अफीम की अवैध खेती की रोकथाम और इसके विरुद्ध आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से खूंटी जिले में जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा प्री-कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न स्तरों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. सोमवार को जिले के प्रखंडों में बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. वहीं पंचायतों में भी बैठक आयोजित की गयी. जिसमें अवैध अफीम की खेती से होने वाले सामाजिक, आर्थिक एवं कानूनी दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी. वहीं इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि अफीम की खेती करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने की जानकारी दी गयी. इसके अतिरिक्त जिले में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, बैनर एवं सोशल मीडिया जैसे विभिन्न माध्यमों से भी आमजनों को जागरूक किया गया. उपायुक्त आर रॉनिटा ने लोगों से अवैध अफीम की खेती से दूर रहने और सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अफीम उन्मूलन के लिए जन सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है.

पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

जिला पुलिस द्वारा भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत रनिया थाना क्षेत्र के एसएस प्लस टू हाई स्कूल के विद्यार्थियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें विद्यार्थियों को अपने माता-पिता से अफीम की खेती से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की अपील की. इस अवसर पर विद्यार्थियों को नशा, यातायात नियम सहित अन्य की जानकारी दी गयी. इसके अलावा सायको थाना क्षेत्र के पिड़िहातू में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोने बाजार, जरियागढ़ थाना क्षेत्र के तिलमी बाजार, मुरहू थाना क्षेत्र के गुल्लू में जागरूकता अभियान चलाया.

प्रखंड और थाना क्षेत्र में चला व्यापक जागरूकता अभियान

नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, बैनर व सोशल मीडिया के जरिये लोगों को किया जा रहा जागरूकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel