तोरपा. विधायक सुदीप गुड़िया के आवास पर गुरुवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह में विधायक सुदीप गुड़िया, तमाड़ के विधायक विकास सिंह मुंडा, खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा, झामुमो खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद सहित प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, पत्रकार व समाजसेवी आदि शामिल होकर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. सबसे पहले विधायक सुदीप गुड़िया की उपस्थिति में क्रिसमस का केक काटा गया. एक-दूसरे को केक खिला कर क्रिसमस की शुभकामनाएं दी.
क्रिसमस से बढ़ता है आपसी भाईचारा :
मिलन समारोह में विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि क्रिसमस हमें एक दूसरे से प्रेम करना तथा दूसरों की मदद करना सिखाता है. उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे की मदद करते हुए समाज को आगे की ओर ले जाना है. तमाड़ के विधायक विकास सिंह मुंडा ने कहा कि क्रिसमस जीवन में उल्लास व उमंग भर देता है. इस उल्लास व उमंग को एक दूसरे से बांटने से खुशियां बढ़ जाती है. विधायक रामसूर्या मुंडा ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्व त्योहार हमें आपस में मिलकर रहना सिखाता है. झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि क्रिसमस मिलन समारोह में सभी जाति, धर्म, समुदाय के लोग उपस्थित होकर क्रिसमस के संदेश को जीवंत कर दिया है. सभी समुदाय के लोग आपस में प्रेम करें यही क्रिसमस का संदेश है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक समरसता और मजबूत होती है. मिलन समारोह में खूंटी के एलआरडीसी, एसडीएम सिमडेगा प्रभात रंजन ज्ञानी, झामुमो सिमडेगा जिला सचिव शफीक खान, जिला सचिव सुशील पाहन, शंकर सिंह मुंडा, अमरनाथ मुंडा, अमित हेंब्रम, राहुल केसरी, तनवीर हुसैन, अमित बडिंग बानो के बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष विदेशिया बड़ाइक, उपाध्यक्ष मनीर खान, खुर्शीद खान, वकील खान, मनीष कुमार साहू, संतोष साहू, नीरज साहू, भोलानाथ लाल, अर्जुन मुंडा, सानिका बोदरा, मोजीर अंसारी, प्रदीप केशरी आदि शामिल हुए.विधायक सुदीप गुड़िया, विकास सिंह मुंडा, रामसूर्या मुंडा के अलावा राजनीतिक- प्रशासनिक लोग शामिल हुए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

