खूंटी. पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या से पूरे जिले में शोक की लहर है. खूंटी जिला के कई नेता और संगठनों ने उनकी हत्या पर दुःख प्रकट किया है. सांसद कालीचरण मुंडा ने उनकी हत्या पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने भी हत्या को लेकर दुःख प्रकट किया है. उनके अलावा सांसद प्रतिनिधि पीटर मुंडू, पांडेया मुंडा, विलसन तोपनो, सुनीता गोप, सहिंद्र महतो, नईमुद्दीन खान, रविकांत मिश्र सहित अन्य ने दुःख प्रकट किया है.
अखिल भारतीय सरना समाज ने किया दुःख प्रकट
अखिल भारतीय सरना समाज खूंटी समिति ने गुरुवार को अध्यक्ष भीम सिंह मुंडा की अध्यक्षता में बैठक कर एदेल संगा पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या पर दुःख प्रकट किया. समाज के प्रतिनिधिययों ने जिला प्रशासन से हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष दुबराज सिंह मुंडा ने दिवंगत सोमा मुंडा के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने यथाशीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.
पीपुल्स फ्रंट ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट व झारखंड नवनिर्माण दल ने सोमा मुंडा हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. जिला प्रभारी प्रेमचंद तिग्गा ने कहा कि राज्य में भूमाफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. स्वर्गीय मुंडा हमेशा जल, जंगल, जमीन की रक्षा की लड़ाई को आगे बढ़ाने का कार्य करते थे. उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था को संभालने तथा राज्य की आम जनता की जान-माल की रक्षा की भी गारंटी की मांग की है.
सांसद-विधायक को जनता के दुःख से मतलब नहीं : अलेस्टेयर बोदरा
खूंटी. झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि सांसद और विधायक को पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या से उभरे सवाल का हल तथा जनाक्रोश में मरहम लगाने का भी समय नहीं है. निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का यह रवैया खूंटी की जनता के लिए गंभीर चिंता का विषय है. शहीद सोमा मुंडा का पार्थिव शरीर के साथ हजारों की संख्या में जनता दिन भर खूंटी नीचे चौक में जमी रही, लेकिन सांसद और विधायक ने दूरी बनाये रखा. उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक को जनता के दुःख से मतलब नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

