खूंटी. मिलाद उल नबी का त्योहार शुक्रवार को मनाया जायेगा. इस अवसर पर खूंटी में जुलूस निकाले जाने की योजना है. त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के उद्देश्य से गुरुवार को खूंटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में सभी ने आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाने का निर्णय लिया. वहीं थाना प्रभारी मोहन कुमार ने लोगों से शांति बनाये रखने और किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. कहा कि किसी प्रकार की सूचना को तत्काल प्रशासन को दें. बैठक में शहर के लोग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

