खूंटी. मुरहू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रमुख एलिस ओड़ेया की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुरहू सीएचसी में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान मरीजों को सभी सुविधाएं देने का निर्देश दिया गया. प्रमुख ने मरीजों 24 घंटे कार्य तालिका के अनुसार चिकित्सकों और कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं अस्पताल परिसर की सुदृढ़ीकरण और मरीजों की जांच की सुविधा बढ़ाने के लिए कहा. बैठक के उपरांत समिति के सदस्यों ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया. उप प्रमुख अरुण साबू, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष तिग्गा सहित अन्य उपस्थित थे. रोगी कल्याण समिति की बैठक समाप्त होने के बाद प्रमुख एलिस ओड़ेया ने अस्पताल के ओपीडी परिसर में स्थापित वाटर कूलर और एलईडी आई विजन चार्ट का फीता काट कर उद्घाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

